छोटे बच्चे ज्यादा होते हैं ऐस्ट्राफोबिया (Astrophobia) के शिकार, जानें-इसके लक्षण और बचाव के उपाय
ऐस्ट्राफोबिया एक मानसिक रोग है, जिसमें व्यक्ति आकाशीय बिजली की चमक, बादल की गरज और आंधी तूफान से डरने लगता है। इस दौरान वह अजीब हरकतें करने लगता है। मानो उसके साथ कुछ बुरा हो रहा है। इससे वह बचने की कोशिश करता है। कई बार तो व्यक्ति खुद को कमरे में बंद कर लेता है और अपने कानों को उंगली से बंद कर लेता है।
Young children are more prone to Astrophobia, Learn-its symptoms, and preventive measures.
Astrophobia is a mental disease in which a person becomes afraid of celestial lightning, the thunder cloud, and thunderstorms. During this, he starts doing strange acts. As if something bad is happening to him. He tries to avoid this. Many times a person locks himself in the room and closes his ears with a finger.
No comments:
Post a Comment